ओडिशा में शराब की दुकानें हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया सत्याग्रह।
ओडिशा के कटक के सपनपुर में कटक चांदबली के मुख्य मार्ग पर नई शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में आज स्थानीय ग्रामीणों व महिलाओं ने शराब दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया.
इस शराब मुक्ति सत्याग्रह में सपनपुर के ग्रामीण एवं महिलाओं ने एकत्रित होकर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया तथा उक्त शराब की दुकान को तत्काल हटाने के लिए रामधून गाया.
इसमें संयुक्त उड़ीसा नशानीवारण अभियान के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अंतत: सालेपुर थानाधिकारी, अवकारी नीराक्षक एवम अतिरिक्त तहशीलदार द्वारा शराब दुकान को वहां से हटाये जाने का आश्वासन पर सत्याग्रह वापस ले लिया गया.
कटक से अभय जैना की रिपोर्ट।
