आबकारी विभाग एवं पुलिस की मिलित छापेमारी।बंडामुंडा का मनोज भगत गिरफ्तार।लॉक डाउन में करा रहा था शराब की होम डिलीवरी।
राउरकेला (ओडिशा)बंडामुंडा बी सेक्टर निवासी राजनैतिक दल से जुड़े युवा नेता मनोज भगत के ठिकाने पर मुखबिर के सुचना के आधार पर आबकारी विभाग ने स्थानीय पुलिस के मदद से सुक्रवार की दोपहर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान उसके ठिकाने से झारखण्ड की नॉन ड्यूटी पेड7 बोटलें नकली शराब जप्त किया गया।गोल्ड,इम्पेरिएल ब्लू,मेक डॉल, रॉयल स्टैग ब्रांड के नकली अवैद्य बिदेसी शराब के साथ अंचल के युवा नेता मनोज भगत को गिरफ्तार कर आबकारी कार्यालय लाया गया।आबकारी अधिकारी अवनी महापात्र ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया।बताया जाता है कि अबकारी बिभाग को सुचना मिली थी की लॉक डाउन में शराब के पाबन्दी का लाभ उठाते हुवे लोगों को उच्च दाम में शराब की होम डिलीवरी मनोज भगत करवा रहे थे।लेकिन प्रतिद्वंदी की लगातार शिकायत के बाद अबकारी बिभाग की मोबाइल टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पुलिस के सहयोग से मनोज भगत को गिरफ्तार किया गया।अबकारी बिभाग की यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।बंडामुंडा से राजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट।