Hot News
Share it

●पिपराडीह के कनहर नदी से अवैध रेत का परिवहन करते जाबर एनएच 75 से पकड़ा।

●मंडलीय उड़न दस्ता ने सोमवार की रात्रि दो बजे की कार्रवाई।

दुद्धी।वन विभाग की मंडलीय उड़न दस्ता की टीम ने कल रात्रि के दो बजे एनएच 75 पर जाबर गांव में अवैध रेत का परिवहन कर रहें दो ट्रैक्टर घेराबंदी कर पकड़ लिया।दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेते हुए रेंज कार्यालय लाकर खड़ा कर दिया वहीं विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।

a2e6f289 0c63 48fa a220 85217bb0cb5b


दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ने बताया कि उपप्रभागिय वनाधिकारी/ मंडलीय उड़न दस्ता प्रभारी मनमोहन मिश्रा कल रात्रि दौरे पर थे कि जाबर गांव में रेत का परिवहन कर रहें दो ट्रैक्टर दिखाई दिए,चालकों से आवश्यक कागजात मांगने पर कुछ नहीं दिखा सके,जिन्हें पकड़ कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।आज दोनों ट्रैक्टरों को वन अधिनियम में विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर अरविंद पुत्र कामता निवासी जाबर व दूसरा ट्रैक्टर चंद्रसेन पुत्र अयोध्या की है।दोनों ट्रैक्टर वन रेंज में खड़ी है।कार्रवाई रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित है।वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

सोनभद्र से श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published.